अमित गुप्ता हरिद्वार।नगर विकास मंत्री माननीय मदन कौशिक ने डॉम कोठी में नगर आयुक्त हरिद्वार सहित समस्त अधिकारियों कर्मचारियों जेई व एई के साथ मीटिंग की . मंत्री जी ने कहा की अन्य शहरों की तरह सफाई की व्यवस्था रात्रि में की जाए रात्रि में ही कूड़ा एकत्र किया जाए .मंत्री जी ने कहा कि सफाई के काम में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए और अगर कर्मचारियों की आवश्यकता पडे तो और कर्मचारियों को लगाया जाए उन्होंने कहा की यदि के आर एल के कर्मचारी सफाई कार्य में शिथिलता बरतते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए और जुर्माना भी लगाया जाए. मंत्री जी ने कहा कि नगर क्षेत्र में जुड़े नए वार्डों की भी प्राथमिकता के आधार पर सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। कूड़ा उठाने को छोटा हाथी वाहन भी आवश्यकता अनुसार खरीद कर ली जानी चाहिए।सफाई व्यवस्था रात्रि में पाली बना कर कूड़ा उठाने की सुचारू रूप से व्यवस्था बनाई जानी चाहिए।इस अवसर पर एम एन ए उदयसिंह राणा ,सहायक एम एन ए महेंद्र यादव ,उत्तम सिंह नेगी सैनिट्री विभाग के विकास छाछर ,सुमित कुमार ,भाजपा जिला मंत्री विकास तिवारी, बीजेपी नेता नरेश शर्मा आदि मौजूद रहे ।
मंत्री ने लगाई क्लास , नतीजा ज़ीरो