लखनऊ / फुटपाथ पर सो रहे परिवार को डबल डेकर बस ने रौंदा; 2 सगी बहनों की मौत, पिता समेत 5 घायल

लखनऊ. जानकीपुरम् इलाके के इंजीनियरिंग कालेज चौराहे पर गुरुवार तड़के एक तेज रफ्तार बस ने फुटपाथ पर सो रहे पान मसाला विक्रेता के परिवार को रौंद दिया। इस हादसे में सगी दो बहनों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, पिता समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक बस सवारियों के साथ छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज को ट्रामा सेंटर पहुंचाया।सीतापुर के बरेरा कल्ली चौराहा संदना निवासी दिनेश (50) अपने 4 बच्चों के साथ इंजीनियरिंग काॅलेज चौराहे स्थित फुटपाथ पर पान मसाला बेचने का काम करता है। वहीं, फुटपाथ पर रोजाना बच्चों के साथ सोता था। गुरुवार के तड़के करीब 6 बजे दिनेश बच्चों के साथ सोया हुआ था। इस दौरान वहीं पर खड़े एक टेंपो को अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे टेंपो रोड पर पलट गया और ट्रक चालक भाग निकला। स्थानीय लोग पलटे हुए टेंपो को सीधा कर रहे थे, तभी दिल्ली से फैजाबाद सवारी ले जा रही डबल डेकर बस (यूपी 43टी 8151) का संतुलन बिगड़ गया और फुटपाथ पर सो रहे दिनेश के परिवार व टेंपो को अपने चपेट में लिया। 


पुलिस के मुताबिक इस हादसे में दिनेश (50) के दोनों पैर टूट गए। उसकी बेटी खुशबू (10) व पूजा (6) की मौके पर मौत हो गई। बेटी शिवानी ( 6) और बेटा करन (3) मामूली रूप से घायल हो गया। इसके अलावा बस की चपेट में आए मशकगंज हसनगंज निवासी अकरम (50), विन्ध्याचल मंदिर क्रासिंग ताड़ीखाना सीतापुर रोड निवासी बबलू (20) और 30 वर्षीय टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। 


इंस्पेक्टर जानकीपुरम् मोहम्मद अशरफ ने बताया, कि डबल डेकर बस दिल्ली के लोहामंडी से सवारियां लेकर फैजाबाद जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया। सभी घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। दोनों मृतक बहनों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। बस चालक की तलाश की जा रही है। अभी तक किसी के द्वारा बस चालक के खिलाफ तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।